Jan 14, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
फोन में सेटिंग्स की मदद से वेदर अपडेट को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है और सर्च बॉक्स में Weather लिखकर सर्च करना है और तीन जगह से आप इसे ऑन कर सकते हैं।
Credit: istock
पहला है कैलेंडर। यहां आपको Show Weather forecast टॉगल को ऑन कर देना है। वहीं दो अन्य ऑप्शन की बात करें तो आपको घड़ी और गूगल असिस्टेंट से Weather फीचर को ऑन करना है।
Credit: istock
इन दोनों जगह से भी आपको टॉगल ऑन करना है। अब जब मौसम खराब होगा तो आपको अलर्ट यहां से दिख जाएगा।
Credit: istock
एंड्रॉयड फोन पर मौसम अलर्ट प्राप्त करने के लिए आपको Google या Google Assistant एप पर जाना है। अब अपनी लोकेशन को ऑन करें और ऐप को लोकेशन की परमिशन दें। इसके बाद आपको मौसम की पूरी जानकारी मिलने लगेगी।
Credit: istock
यदि आप मौसम का नोटिफिकेशन चाहते हैं तो इसे भी ऑन कर दें। विजेट (Widget) और फिर वेदर पर जाएं। सेटिंग में जाकर इसके नोटिफिकेशन ऑप्शन को ऑन कर दें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More