बच्चों को फोन से देने से पहले कर लें ये सेटिंग्स, चिंता हो जाएगी खत्म

Mar 20, 2025

बच्चों को फोन से देने से पहले कर लें ये सेटिंग्स, चिंता हो जाएगी खत्म

Vishal Mathel
आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन आसानी से देखने मिल जाता है।

​आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन आसानी से देखने मिल जाता है।​

Credit: Canva

लेकिन बच्चों को फोन देने से पहले आपको मोबाइल में कुछ जरूरी सेटिंग्स कर लेना चाहिए।

​लेकिन बच्चों को फोन देने से पहले आपको मोबाइल में कुछ जरूरी सेटिंग्स कर लेना चाहिए।​

Credit: Canva

पैरेंटल कंट्रोल (Parental Control)​

​पैरेंटल कंट्रोल (Parental Control)​​



​फोन में मौजूद पैरेंटल कंट्रोल ऑप्शन में जाकर यह तय करें कि बच्चे कौन से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। और कौन सी वेबसाइट देख सकते हैं।


Credit: Canva

​गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन्स​​



​अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सेटिंग में जाकर Parental Control के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप बच्चों के लिए उम्र के हिसाब से ऐप्स और कंटेंट को ब्लॉक कर सकते हैं।


Credit: Canva

You may also like

क्या Starlink की सर्विस के लिए बदलनी पड़...
3D, 4D और 5D टेक्नोलॉजी में क्या फर्क? क...

​सोशल मीडिया सेटिंग्स​



​सोशल मीडिया पर भी पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स होती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बच्चों की प्रोफाइल और कंटेंट की सिक्योरिटी के लिए कर सकते हैं।


Credit: Canva

​प्राइवेट अकाउंट​​



​सबसे पहले तो आपको अकाउंट प्राइवेट करना चाहिए। इसके अलावा कनेक्ट होने वाले लोगों और फ्रेंड्स पर भी नजर रखनी चाहिए।


Credit: Canva

​YouTube पर रिस्ट्रिक्टेड मोड​



​यूट्यूब में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और (सेटिंग्स में जाएं। यहां से अब Restricted Mode को ऑन कर दें। इससे बच्चों को आपत्तिजनक कंटेंट नहीं दिखेगा।


Credit: Canva

​स्क्रीन टाइम लिमिट​​



​बच्चों को फोन देने से पहले उनका स्क्रीन टाइम तय करें और उससे ज्याद��� इस्तेमाल के लिए न दें। ज्यादा इस्तेमाल से उनकी सोचने-समझने की क्षमता और नींद पर बुरा असर पड़ सकता है।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या Starlink की सर्विस के लिए बदलनी पड़ेगी सिम, जानें सच्चाई

ऐसी और स्टोरीज देखें