Nov 22, 2024

फोन को कैसे ट्रैक कर लेती है पुलिस, आज ये सीक्रेट भी जान लीजिये

Vishal Mathel

कैसे फोन खोजती है पुलिस

अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने फोन को ट्रेक कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुलिस कैसे फोन खोजती है।

Credit: istock

मोबाइल की लोकेशन का चल जाता है पता

दरअसल, पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए कई तरीके और टूल्स को अपनाती है।

Credit: istock

सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के जरिए

IMSI (International Mobile Subscriber Identity): सिम कार्ड का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे ट्रैक करके लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

Credit: istock

GPS (Global Positioning System)

यदि मोबाइल में GPS चालू है, तो उसकी लोकेशन सीधे सैटेलाइट के जरिए ट्रैक की जा सकती है। कई ऐप्स GPS का उपयोग करते हैं, और उनकी अनुमति से पुलिस लोकेशन डेटा प्राप्त कर सकती है।

Credit: istock

IMEI (International Mobile Equipment Identity)

प्रत्येक मोबाइल फोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता है। पुलिस IMEI के माध्यम से फोन को ट्रैक कर सकती है, भले ही सिम कार्ड बदल दिया गया हो।

Credit: istock

Wi-Fi और IP एड्रेस के जरिए

जब मोबाइल फोन वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो उसकी लोकेशन वाई-फाई के माध्यम से ट्रैक की जा सकती है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) से IP एड्रेस के आधार पर लोकेशन डेटा प्राप्त किया जा सकता है।

Credit: istock

CCTV और Facial Recognition

यदि व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर है और फोन का उपयोग कर रहा है, तो कैमरा फुटेज और मोबाइल एक्टिविटी को जोड़कर उसकी पहचान की जा सकती है।

Credit: istock

Call Detail Records (CDR)

मोबाइल सर्विस प्रोवाइड से कॉल और SMS के रिकॉर्ड प्राप्त किए जाते हैं। कॉल किए गए नंबर और लोकेशन डेटा का एनालिसिस करके फोन को ट्रैक किया जाता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ एक नियम और सालों-साल चलेगी फोन की बैटरी