Nov 22, 2024
अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने फोन को ट्रेक कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुलिस कैसे फोन खोजती है।
Credit: istock
दरअसल, पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए कई तरीके और टूल्स को अपनाती है।
Credit: istock
IMSI (International Mobile Subscriber Identity): सिम कार्ड का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे ट्रैक करके लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
Credit: istock
यदि मोबाइल में GPS चालू है, तो उसकी लोकेशन सीधे सैटेलाइट के जरिए ट्रैक की जा सकती है। कई ऐप्स GPS का उपयोग करते हैं, और उनकी अनुमति से पुलिस लोकेशन डेटा प्राप्त कर सकती है।
Credit: istock
प्रत्येक मोबाइल फोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता है। पुलिस IMEI के माध्यम से फोन को ट्रैक कर सकती है, भले ही सिम कार्ड बदल दिया गया हो।
Credit: istock
जब मोबाइल फोन वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो उसकी लोकेशन वाई-फाई के माध्यम से ट्रैक की जा सकती है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) से IP एड्रेस के आधार पर लोकेशन डेटा प्राप्त किया जा सकता है।
Credit: istock
यदि व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर है और फोन का उपयोग कर रहा है, तो कैमरा फुटेज और मोबाइल एक्टिविटी को जोड़कर उसकी पहचान की जा सकती है।
Credit: istock
मोबाइल सर्विस प्रोवाइड से कॉल और SMS के रिकॉर्ड प्राप्त किए जाते हैं। कॉल किए गए नंबर और लोकेशन डेटा का एनालिसिस करके फोन को ट्रैक किया जाता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More