Jun 14, 2024

Sim Card कैसे करता है काम, जानकर बढ़ जाएगी रिस्पेक्ट

Vishal Mathel

​मोबाइल के साथ इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड के बारे में आपने सुना होगा।

Credit: istock

​सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल जिसे हम सिम कार्ड कहते हैं एक छोटा डिवाइस ही है।

Credit: istock

​सिम कार्ड में सर्किट एंबेडेड चिप होता है, जो जानकारी से स्टोर होता है।

Credit: istock

MSI और ICCID

​सिम कार्ड दो यूनीक आइडेंटिटी- इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी (IMSI) और इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड आइडेंटिफायर (ICCID) होती हैं।​

Credit: istock

​आईएमएसआई (IMSI)

एक 64-बिट नंबर होता है जो यूजर्स के फोन को वेरीफाई और सिक्योर करता है। यह यूजर्स को एक स्पेसिफिक मोबाइल नेटवर्क और एक विशेष देश में सब्सक्राइबर के रूप में आइडेंटिफाई करता है।

Credit: istock

​आईसीसीआईडी (ICCID)

आईसीसीआईडी 18-22 अंकों का एक कोड होता है जो सिम कार्ड की पहचान करता है।

Credit: istock

​कैसे काम करता है सिम कार्ड

जब सिम कार्ड के साथ फोन को चालू किया जाता है तो यह सेल नेटवर्क से कनेक्ट करता है। यह IMSI और ऑथेंटिकेशन-की को फोन प्रोवाइडर को भेजता है। प्रोवाइडर फिर एक रेंडम नंबर जनरेट करता है और Key की मदद से रिस्पॉन्स नंबर बनाता है।

Credit: istock

ये है पूरी प्रोसेस

फोन भी ऐसा ही कैलकुलेशन करता है और यदि दोनों नंबर मैच हो जाते हैं तो प्रोवाइडर फोन को पहचान कर लेता है और नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। यह प्रोसेस सुनिश्चित करती है कि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Hidden कैमरों का काल है ये छोटू डिवाइस, बन जाता है चुंबक