Jun 14, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
सिम कार्ड दो यूनीक आइडेंटिटी- इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी (IMSI) और इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड आइडेंटिफायर (ICCID) होती हैं।
Credit: istock
एक 64-बिट नंबर होता है जो यूजर्स के फोन को वेरीफाई और सिक्योर करता है। यह यूजर्स को एक स्पेसिफिक मोबाइल नेटवर्क और एक विशेष देश में सब्सक्राइबर के रूप में आइडेंटिफाई करता है।
Credit: istock
आईसीसीआईडी 18-22 अंकों का एक कोड होता है जो सिम कार्ड की पहचान करता है।
Credit: istock
जब सिम कार्ड के साथ फोन को चालू किया जाता है तो यह सेल नेटवर्क से कनेक्ट करता है। यह IMSI और ऑथेंटिकेशन-की को फोन प्रोवाइडर को भेजता है। प्रोवाइडर फिर एक रेंडम नंबर जनरेट करता है और Key की मदद से रिस्पॉन्स नंबर बनाता है।
Credit: istock
फोन भी ऐसा ही कैलकुलेशन करता है और यदि दोनों नंबर मैच हो जाते हैं तो प्रोवाइडर फोन को पहचान कर लेता है और नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है। यह प्रोसेस सुनिश्चित करती है कि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More