Nov 24, 2024

न कोई तार न केबल, फिर कैसे घर तक पहुंच जाता है इंटरनेट

Pawan Mishra

इंटरनेट है जरूरी

आज के समय में इंटरनेट बहुत ही जरूरी है। बिना इंटरनेट के आप जीवन की कल्पना आज के डिजटल युग में तो नहीं ही कर सकते हैं।

Credit: iStock

मोबाइल पर इंटरनेट

मोबाइल इंटरनेट चलाना सभी लोगों को बेहद पसंद है और अब 5G आने के बाद इंटरनेट मिसाइल की तेजी से चलता है।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिना किसी केबल या तार के इंटरनेट आपके घरों तक कैसे पहुंच जाता है?

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव हो पाता है कि बिना किसी केबल के आपके घर तक इंटरनेट पहुंच जाता है।

Credit: iStock

ISP की भूमिका

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स आपके घरों तक तेज-तर्रार इंटरनेट पहुंचाने में बहुत ही जरूरी भूमिका निभाते हैं।

Credit: iStock

कई तरीके

ISPs द्वारा आपके घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए DSL और वायरलेस कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

सेंट्रल ऑफिस

ISPs के पास अपना सेंट्रल ऑफिस होता है। इन सेंट्रल ऑफिसों के माध्यम से ISPs दूर-दूर तक इंटरनेट का सिग्नल पहुंचाते है।

Credit: iStock

फाइबर और DSL

इसके बाद DSL या फिर फाइबर जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल करके आपके घरों तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: न बिजली न गैस का खर्चा, फिर कैसे पानी गर्म करता है ये हीटर