Apr 12, 2024

​बेड से कितना दूर रखना चाहिए Wi-Fi राउटर, दिमाग पर पड़ता है असर

Vishal Mathel

इंटरनेट बहुत जरूरी

डिजिटल वर्ल्ड में हम इंटरनेट पर बहुत निर्भर हैं। ऑनलाइन किसी भी काम के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।

Credit: Canva

घर-घर में वाईफाई

यही कारण है कि अब घर-घर में वाईफाई देखते मिल जाता है।

Credit: Canva

24GB रैम वाला सस्ता फोन

वाईफाई ज्यादा फास्ट

मोबाइल इंटरनेट के मुकाबले वाईफाई में ज्यादा फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलती है और यह मोबाइल इंटरनेट से सस्ता भी है।

Credit: Canva

बिस्तर के पास न लगवाएं Wi-Fi राउटर

बेड पर स्मार्टफोन चलाने वाले लोग अक्सर अपने बिस्तर के पास ही Wi-Fi राउटर लगवा लेते हैं जो कि काफी खतरनाक हो सकता है।

Credit: Canva

कितना खतरनाक है वाईफाई?

वाईफाई लगभग 24 घंटे ऑन रहता है। सोते वक्त भी हम इसे बंद करना भूल जाते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है।

Credit: Canva

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन

वाईफाई राउटर से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है। ऐसे में बिस्तर के नजदीक होने से यह आपके दिमाग और स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।

Credit: Canva

बेडरूम से दूर रखना चाहिए

वाईफाई राउटर को हॉल या घर की खूली जगह में लगाना चाहिए। इसे घर के दरवाजे के आस-पास या फिर बाहर बालकनी में लगाना सही ऑप्शन है।

Credit: Canva

ये भी जानें

जहां आप घर में ज्यादा समय बिताते हैं उससे वाईफाई राउटर को दूर रखें (कम से कम 10 फीट) और सोने जानें से पहले इसे ऑफ करना न भूलें।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 148 रुपये में मनोरंजन का पूरा इंतजाम, जान लें Airtel का यह प्लान