Dec 20, 2024
स्मार्टफोन आज के समय में सबसे जरूरी चीज बन गया है। दिन-रात हम फोन का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: istock
हम स्मार्टफोन इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि सोते समय भी स्मार्टफोन हमारे आस-पास होता है।
Credit: istock
लेकिन सोते समय फोन का इस्तेमाल तो खतरनाक है कि इसको पास रखने के कई नुकसान भी हैं।
Credit: istock
फोन से रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलती है, जो हमारे दिमाग पर असर डाल सकती है।
Credit: istock
फोन को दूर रखकर सोने से रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ताकत काफी कम हो जाती है। और यह दिमाग पर असर नहीं डाल पाता है।
Credit: istock
सोते समय स्मार्टफोन और आपके बीच कम से कम 3 फीट की दूरी होना चाहिए।
Credit: istock
WHO के मुताबिक, सिर के पास फोन रखकर सोने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं।
Credit: istock
अगर संभव हो, तो सोने से पहले फोन को अलग कमरे में रखना भी अच्छा होता है। नहीं तो आप दूर टेबल पर भी रख सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More