Nov 15, 2024

कितनी है Starlink की इंटरनेट स्पीड, Jio-Airtel से कितना फास्ट

Vishal Mathel

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट Starlink सर्विस की जल्द भारत में एंट्री हो सकती है।

Credit: istock

स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जो हाई स्पीड इंटरनेट ऑफर करती है।

Credit: istock

Starlink internet की कीमत

क्यों खास है स्टारलिंक

सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद बिना तार बिना टावर के भी इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है।

Credit: istock

दूर-दराज के क्षेत्र में भी कारगर

इसका सबसे बड़ा फायदा दूर-दराज के क्षेत्र में मिलता है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है।

Credit: istock

कितनी है स्टारलिंक की स्पीड

स्पीड की बात करें तो, स्टारलिंक 25 mbps से 220 mbps के बीच इंटरनेट स्पीड प्रदान कर सकता है। जो जियो और एयरटेल की एवरेज स्पीड से ज्यादा है।

Credit: istock

क्यों हो रही स्टारलिंक की चर्चा

स्टारलिंक की खास बात है कि यह सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है।

Credit: istock

कितने देशों में है स्टारलिंक

कंपनी के अनुसार, वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे 100 से ज्यादा देशों में स्टारलिंक इंटरनेट है।

Credit: istock

भारत में कितनी होगी कीमत

भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की मेंबरशिप लेने की शुरुआती लागत पहले साल के लिए लगभग 1,58,000 रुपये होने का अनुमान है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: खूब स्कैन करते हैं QR Code, लेकिन जानते हैं क्या है ये बला