Jul 25, 2024
Credit: istock
Credit: istock
आप कितनी भी बार सिम पोर्ट करा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं।
Credit: istock
यदि आपने अपना फिजिकल सिम बदला है तो आपको सिम पोर्ट कराने के लिए कम से कम 7 दिन का इंतजार करना होगा। यह नियम 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया है।
Credit: istock
वहीं यदि आपने एक बार सिम को पोर्ट करा लिया है तो आपको कम से कम अगले 90 दिन तक उसी कंपनी में रहना होगा। यानी आप दोबारा फिर 90 दिन के बाद ही पोर्ट करा सकेंगे।
Credit: istock
मोबाइल सिम कार्ड पोर्ट करने की प्रोसेस को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) कहा जाता है।
Credit: istock
इसमें आप बिना नंबर बदले ही अपनी सिम की टेलीकॉम कंपनी को स्विच कर सकते हैं। यानी आप Jio से Airtel और Airtel से Jio या अन्य कंपनी में जा सकते हैं।
Credit: istock
हां आप अपनी eSIM को भी पोर्ट करा सकते हैं। वह उसमें अंतर यह है कि आपको अपनी फिजिकल सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More