Dec 16, 2024

भारत से कई गुना मंहगा इंटरनेट यूज करता है पाकिस्तान, जानें 1GB डेटा की कीमत

Vishal Mathel

इंटरनेट उपयोग

भारत की तरह, पाकिस्तान में भी लोग इंटरनेट का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।

Credit: istock

मुख्य टेलीकॉम कंपनियां

भारत में जियो और एयरटेल बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है। वैसे ही पाकिस्तान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM हैं।

Credit: istock

डेटा कीमत

भारत में 1GB डेटा की औसत कीमत 14 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यह करीब 30 रुपये है।

Credit: istock

डॉलर में कीमत

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, पाकिस्तान में 1GB डेटा की कीमत लगभग 0.36 डॉलर है।

Credit: istock

कितने का मिलता है Jazz प्लान

Jazz के 1305 पाकिस्तानी रुपये वाले प्लान में 80GB डेटा, 2000 मिनट और 2000 SMS मिलते हैं।

Credit: istock

भारत की तुलना में महंगा

पाकिस्तान में इंटरनेट डेटा की कीमत भारत की तुलना में काफी ज्यादा है।

Credit: istock

Unlimited 5G डेटा

भारत में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां Unlimited 5G डेटा भी ऑफर करती हैं। Unlimited डेटा पाकिस्तान में काफी महंगी है। जबकि वहां 5G नहीं है।

Credit: istock

दुनिया में भारत का स्थान

भारत इंटरनेट के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता डेटा प्रदान करने वाला देश है। भारत में लोग औसतन हर दिन 1GB डेटा का उपयोग करते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 35000 से कम में आते हैं ये धाकड़ कैमरा फोन, DSLR को करेंगे फेल!