Dec 16, 2024
भारत की तरह, पाकिस्तान में भी लोग इंटरनेट का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।
Credit: istock
भारत में जियो और एयरटेल बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है। वैसे ही पाकिस्तान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM हैं।
Credit: istock
भारत में 1GB डेटा की औसत कीमत 14 रुपये है, जबकि पाकिस्तान में यह करीब 30 रुपये है।
Credit: istock
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, पाकिस्तान में 1GB डेटा की कीमत लगभग 0.36 डॉलर है।
Credit: istock
Jazz के 1305 पाकिस्तानी रुपये वाले प्लान में 80GB डेटा, 2000 मिनट और 2000 SMS मिलते हैं।
Credit: istock
पाकिस्तान में इंटरनेट डेटा की कीमत भारत की तुलना में काफी ज्यादा है।
Credit: istock
भारत में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां Unlimited 5G डेटा भी ऑफर करती हैं। Unlimited डेटा पाकिस्तान में काफी महंगी है। जबकि वहां 5G नहीं है।
Credit: istock
भारत इंटरनेट के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता डेटा प्रदान करने वाला देश है। भारत में लोग औसतन हर दिन 1GB डेटा का उपयोग करते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More