Apr 19, 2024

Reels से कितनी होती है कमाई, ऐसे होता है हिसाब-किताब

Vishal Mathel

Youtube वीडियो के साथ अब Instagram Reels का भी ट्रेंड काफी पॉपुलर है।

Credit: Canva

आज के समय में हर कोई Instagram Reels बनाकर पैसा कमाना चाहता है।

Credit: Canva

आ गया Llama 3 AI मॉडल

लेकिन क्या आपको पता है कि एक Reels के लिए Instagram कितना पैसा देता है?

Credit: Canva

Instagram Reels से कितनी होती है कमाई

औसतन, क्रिएटर्स अपने इंस्टाग्राम रील्स पर 1 मिलियन व्यूज के लिए $500 से $10,000 (लगभग 40 हजार से 8 लाख तक) तक की कमाई कर सकते हैं।​

Credit: Canva

लेकिन वास्तविक कमाई अलग हो सकती है क्योंकि Reels पर कई तरीके से कमाई होती है।

Credit: Canva

आपकी कमाई फॉलोअर संख्या, क्षेत्र (Niche), इंगेजमेंट रेट और पार्टनरशिप पर निर्भर होती है।

Credit: Canva

इन्फ्लुएंसर की कितनी होती है कमाई

Nano- इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट औसतन 3,000-4,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।Micro- इस कैटेगरी में शामिल इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट के हिसाब से 40,000-60,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।​

Credit: Canva

एक पोस्ट का मिलता है लाखों

Macro- इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट 1.5-3.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।Mega: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट 4 लाख रुपये या इससे ज्यादा की कमाई करते हैं। ​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ये 10 चीजें फोन को बनाती हैं SmartPhone, एक्सपर्ट को भी नहीं पता होगा जवाब