Google का Incognito Mode कितना सेफ, आंख मूंद कर न करें भरोसा

Rohit Ojha

Oct 12, 2023

इनकॉग्निटो मोड

बहुत से लोग इंटरनेट यूज करते समय ब्राउजर में इनकॉग्निटो मोड ऑन करते हैं।

Credit: iStock

ब्राउजिंग हिस्ट्री

लोगों को लगता है कि इस तरह से उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Credit: iStock

​हैकर्स की सेंधमारी ​

लेकिन आपके डिवाइस में हैकर्स सेंधमारी कर लेते हैं, तो उन्हें सब कुछ पता चल जाएगा।

Credit: iStock

ब्राउजिंग हिस्ट्री

इनकॉग्निटो मोड इंटरनेट यूज करने के दौरान हमारी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकिज और डेटा स्टोर नहीं करता।

Credit: iStock

इनकॉग्निटो मोड की खासियत

इनकॉग्निटो मोड की सबसे बड़ी खासियत हैं कि ये आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री और कूकिज डिवाइस में सेव नहीं करता।

Credit: iStock

सावधानी जरूरी

लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि ये हैक नहीं हो सकता है। इसलिए सावधानी रखनी जरूरी है।

Credit: iStock

​ब्राउजिंग का कच्चा-चिट्ठा​

अगर आपकी डिवाइस किसी हैकर के हाथ लग जाता है तो हो सकता है कि आपकी ब्राउजिंग का सारा कच्चा-चिट्ठा खुल जाए।

Credit: iStock

कैसे देख सकते हैं हिस्ट्री

ये काम स्क्रीनशॉट लेकर, की-स्ट्रोक लॉग-इन करके या फिर मालवेयर के मदद से हो सकता है।

Credit: iStock

​DNS Cache

इसके आलावा आपके डिवाइस का DNS Cache चेक करके भी ब्राउजिंग हिस्ट्री देखी जा सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: WhatsApp ला रहा यह जबरदस्त फीचर, आपकी चैट हो जाएगी लॉक

ऐसी और स्टोरीज देखें