Jan 3, 2025

10 मिनट में आएगी Blinkit एम्बुलेंस, ऐसे करें बुकिंग

Vishal Mathel

ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है।

Credit: istock/X

इससे पहले तक Blinkit रोजमर्रा के सामानों को 10 मिनट में डिलीवर करता है।

Credit: istock/X

गुरुग्राम में मिलेगी सुविधा

Blinkit ने 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत गुरुग्राम से की है। आप इसे Blinkit App से बुक कर सकेंगे।

Credit: istock/X

Blinkit App से कर सकेंगे बुकिंग

ब्लिंकिट एप के माध्यम से आपको बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प मिलेगा।

Credit: istock/X

पांच एम्बुलेंस से हुई शुरुआत

क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर उतारकर इस सर्विस की शुरुआत की।

Credit: istock/X

एम्बुलेंस में मिलेंगी ये सुविधाएं

ब्लिंकिट एम्बुलेंस में जरूरी लाइफ सपोर्ट सिस्टम, ऑक्सीजन सिलेंडर, AID, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक दवाइयां और इंजेक्शन की सुविधा होगी।

Credit: istock/X

ये स्टाफ रहेगा मौजूद

हर एक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ट्रेंड ड्राइवर होगा।

Credit: istock/X

कितनी होगी कीमत

कंपनी ने कहा हम ग्राहकों के लिए सस्ती कीमत पर इस सर्विस का संचालन करेंगे और लंबे समय के लिए इस गंभीर समस्या को वास्तव में हल करने में निवेश करेंगे।

Credit: istock/X

Thanks For Reading!

Next: 2024 में WhatsApp को मिले ये कमाल के फीचर्स, क्या आपने किया इस्तेमाल