Jul 17, 2024

आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क है या नहीं? एक मिनट में चलेगा पता

Vishal Mathel

प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद कई लोग स्विच करने का सोच रहे है।

Credit: Istock/nPerf

BSNL में जानें की कर रहे हैं तैयारी

क्या आप BSNL में स्विच करने का प्लान कर रहे हैं? यदि हां तो आपको अपने एरिया में नेटवर्क चेक कर लेना चाहिए।

Credit: Istock/nPerf

पहले चेक कर लें नेटवर्क

क्योंकि यदि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क नहीं होगा तो आप मोबाइल नंबर पोर्ट कराकर फंस सकते हैं।

Credit: Istock/nPerf

इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

BSNL का नेटवर्क चेक करने के लिए आपको nPerf.com पर जाना है।

Credit: Istock/nPerf

कवरेज मैप

इसके बाद आपको coverage map पर जाना है। यहां आपको कैरियर की जानकारी देनी है।

Credit: Istock/nPerf

अपना एरिया दर्ज करें

कैरियर में BSNL सेलेक्ट करें और अपने शहर का नाम टाइप करें।

Credit: Istock/nPerf

BSNL का नेटवर्क

​यहां आपको शहर का मैप दिखाई देगा और कलर के हिसाब से यह भी दिखाई देगा कि BSNL का नेटवर्क कहां-कहां है।​

Credit: Istock/nPerf

Jio-Airtel की कवरेज भी कर सकते हैं चेक

BSNL के अलावा आप इस वेबसाइट की मदद से Jio-Airtel और VI का भी नेटवर्क कवरेज चेक कर सकते हैं।

Credit: Istock/nPerf

Thanks For Reading!

Next: Oneplus Nord 4: AI फीचर वाला दमदार फोन, कीमत भी कम