Jul 20, 2024

iPhone असली है या नकली? एक मिनट में चलेगा पता

Vishal Mathel

नकली प्रोडक्ट एक बड़ी समस्या है, खासकर जब आप ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीद रहे हों।

Credit: Canva

नकली तो नहीं आईफोन​

​यदि आप एक नया Apple iPhone खरीद रहे हैं, तो आपका आश्वस्त होना जरूरी है यह रिफर्बिश्ड या नकली तो नहीं है।​

Credit: Canva

IMEI

असली Apple iPhone मॉडल में हमेशा IMEI नंबर होता है। अगर IMEI नंबर नहीं है, तो संभावना मॉडल नकली है।

Credit: Canva

ऐसे चेक करें IMEI नंबर​

​अपने डिवाइस का IMEI नंबर चेक करने के लिए आईफोन की सेटिंग्स में जाएं, जनरल पर टैप करें और फिर अबाउट सेक्शन में जाएं।​

Credit: Canva

IMEI नहीं तो फेक है फोन​

​यहां, IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। आपको नंबर दिख जाएगा। नंबर नहीं है यानी आईफोन नकली या डमी हो सकता है।​

Credit: Canva

Apple support website​

​आईफोन मॉडल को चेक करने के लिए आप एप्पल सपोर्ट वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको iPhone के सीरियल नंबर की आवश्यकता होगी।​

Credit: Canva

यहां मिलेगा सीरियल नंबर​

​iPhone नंबर देखने के लिए अपने डिवाइस पर सेटिंग्स पर जाएं, फिर About पर टैप करें और 10 डिजिट का सीरियल नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और नंबर कॉपी करें।​

Credit: Canva

ऐसे करें चेक

​अब Apple वेबपेज पर जाएं (https://checkcoverage.apple.com/in/en/.)। यहां, अपने डिवाइस का सीरियल नंबर पेस्ट करें। यहां आपको मॉडल की खरीद तारीख, रिपेयर और सर्विस कवरेज और टेलीफोन टेक्नीकल सपोर्ट जैसी जानकारी मिल जाएगी।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: किस जगह है Windows का कमांड सेंटर, यहीं से ठप हुआ दुनिया का कामकाज