Jul 20, 2024
Credit: Canva
यदि आप एक नया Apple iPhone खरीद रहे हैं, तो आपका आश्वस्त होना जरूरी है यह रिफर्बिश्ड या नकली तो नहीं है।
Credit: Canva
असली Apple iPhone मॉडल में हमेशा IMEI नंबर होता है। अगर IMEI नंबर नहीं है, तो संभावना मॉडल नकली है।
Credit: Canva
अपने डिवाइस का IMEI नंबर चेक करने के लिए आईफोन की सेटिंग्स में जाएं, जनरल पर टैप करें और फिर अबाउट सेक्शन में जाएं।
Credit: Canva
यहां, IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। आपको नंबर दिख जाएगा। नंबर नहीं है यानी आईफोन नकली या डमी हो सकता है।
Credit: Canva
आईफोन मॉडल को चेक करने के लिए आप एप्पल सपोर्ट वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको iPhone के सीरियल नंबर की आवश्यकता होगी।
Credit: Canva
iPhone नंबर देखने के लिए अपने डिवाइस पर सेटिंग्स पर जाएं, फिर About पर टैप करें और 10 डिजिट का सीरियल नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और नंबर कॉपी करें।
Credit: Canva
अब Apple वेबपेज पर जाएं (https://checkcoverage.apple.com/in/en/.)। यहां, अपने डिवाइस का सीरियल नंबर पेस्ट करें। यहां आपको मॉडल की खरीद तारीख, रिपेयर और सर्विस कवरेज और टेलीफोन टेक्नीकल सपोर्ट जैसी जानकारी मिल जाएगी।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More