Jan 26, 2025
स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें, क्योंकि यह सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करती है। इसकी जगह आप ऑटो ब्राइटनेस या बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Istock/Canva
लैपटॉप को बैटरी मोड पर चलाएं। परफॉर्मेंस मोड पर बैटरी सबसे ज्यादा तेजी से खर्च होती है।
Credit: Istock/Canva
ऐसे ऐप्स और प्रोग्राम जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खपत करते हैं, उन्हें बंद कर दें। इससे बैटरी काफी बचेगी।
Credit: Istock/Canva
जब वाई-फाई, ब्लूटूथ, और लोकेशन की जरूरत न हो, तो इन्हें बंद कर दें। ये फीचर्स भी बैटरी तेजी से खत्म करते हैं।
Credit: Istock/Canva
अगर आपके लैपटॉप में बैकलाइट कीबोर्ड है, तो इसे बंद करें। बैकलाइट कीबोर्ड बैटरी का बड़ा हिस्सा खा सकता है।
Credit: Istock/Canva
बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज रखना सबसे अच्छा होता है। बार-बार बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज या ओवरचार्ज न करें।
Credit: Istock/Canva
ऑपरेटिंग सिस्टम और ड्राइवर्स को हमेशा अपडेट रखें, क्योंकि नए अपडेट पावर मैनेजमेंट में सुधार कर सकते हैं।
Credit: Istock/Canva
लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाएं, क्योंकि गर्मी बैटरी की लाइफ कम कर सकती है। लैपटॉप के वेंट्स साफ रखें और कूलिंग पैड का उपयोग करें।
Credit: Istock/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स