Jan 26, 2025

आधे घंटे में खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी? काम आएंगे ये खास तरीके

Vishal Mathel

​ब्राइटनेस कम करें​



​स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें, क्योंकि यह सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करती है। इसकी जगह आप ऑटो ब्राइटनेस या बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Credit: Istock/Canva

​पावर सेवर मोड का इस्तेमाल करें​



​लैपटॉप को बैटरी मोड पर चलाएं। परफॉर्मेंस मोड पर बैटरी सबसे ज्यादा तेजी से खर्च होती है।


Credit: Istock/Canva

​बैकग्राउंड एप्लिकेशन बंद करें​



​ऐसे ऐप्स और प्रोग्राम जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खपत करते हैं, उन्हें बंद कर दें। इससे बैटरी काफी बचेगी।


Credit: Istock/Canva

​गैर जरूरी वायरलेस फीचर्स बंद करें​



​जब वाई-फाई, ब्लूटूथ, और लोकेशन की जरूरत न हो, तो इन्हें बंद कर दें। ये फीचर्स भी बैटरी तेजी से खत्म करते हैं।


Credit: Istock/Canva

You may also like

Samsung Galaxy S25 Ultra के 5 बड़े बदलाव
भारत के बेस्ट-5 गेमिंग फोन, कीमत 25 हजार...

​कीबोर्ड बैकलाइट बंद करें​



​अगर आपके लैपटॉप में बैकलाइट कीबोर्ड है, तो इसे बंद करें। बैकलाइट कीबोर्ड बैटरी का बड़ा हिस्सा खा सकता है।


Credit: Istock/Canva

​बैटरी को ठीक से चार्ज करें​



​बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज रखना सबसे अच्छा होता है। बार-बार बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज या ओवरचार्ज न करें।


Credit: Istock/Canva

​सॉफ्टवेयर और ड्राइवर्स अपडेट रखें​



​ऑपरेटिंग सिस्टम और ड्राइवर्स को हमेशा अपडेट रखें, क्योंकि नए अपडेट पावर मैनेजमेंट में सुधार कर सकते हैं।


Credit: Istock/Canva

​कूलिंग का ध्यान रखें​



​लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाएं, क्योंकि गर्मी बैटरी की लाइफ कम कर सकती है। लैपटॉप के वेंट्स साफ रखें और कूलिंग पैड का उपयोग करें।


Credit: Istock/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Samsung Galaxy S25 Ultra के 5 बड़े बदलाव

ऐसी और स्टोरीज देखें