Apr 11, 2024

दिख रहे ये संकेत तो रिकॉर्ड हो रही है आपकी फोन कॉल

Vishal Mathel

आज के समय में हर कोई अपने दिन की बात दोस्तों या खास लोगों के साथ शेयर करता है।

Credit: canva

लेकिन मोबाइल पर बात करते समय कॉल रिकॉर्ड होने का खतरा बना रहता है।

Credit: canva

कैसे करें पता

यदि आपको भी फोन पर बात करते समय ये संकेत मिल रहे हैं तो समक्ष जाइये आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

Credit: canva

1. बीप की आवाज

कॉल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद यदि आपको बीप की आवाज आती है तो हो सकता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही हो।

Credit: canva

2. थर्ड पार्टी ऐप

कई बार थर्ड पार्टी एप की मदद से कॉल रिकॉर्ड करने पर बीप की आवाज बार-बार आती है। यदि आप भी कॉल के दौरान ये आवाज सुनते हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

Credit: canva

3. फोन स्पीकर पर रखना

गूगल ने कई फोन के साथ कॉलिंग सुविधा को बंद कर दिया है। ऐसे में लोग स्पीकर पर करके दूसरे फोन से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए।

Credit: canva

4. गूगल अलर्ट

अगर आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आपको कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में ऑटोमैटिकली अलर्ट कर देता है।

Credit: canva

5. ये भी है कॉल रिकॉर्डिंग का सिग्नल

यदि आप कॉल पर रहते हुए नियमित अंतराल पर बीप के अलावा कोई अन्य साउंड सुनते हैं, तो इसे रिकॉर्डिंग की ओर एक संकेत माना जा सकता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: अपने iPhone को ऐसे रखें सेफ, बचेगा हजारों का खर्चा