Apr 11, 2024
Credit: canva
Credit: canva
यदि आपको भी फोन पर बात करते समय ये संकेत मिल रहे हैं तो समक्ष जाइये आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
Credit: canva
कॉल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद यदि आपको बीप की आवाज आती है तो हो सकता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही हो।
Credit: canva
कई बार थर्ड पार्टी एप की मदद से कॉल रिकॉर्ड करने पर बीप की आवाज बार-बार आती है। यदि आप भी कॉल के दौरान ये आवाज सुनते हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
Credit: canva
गूगल ने कई फोन के साथ कॉलिंग सुविधा को बंद कर दिया है। ऐसे में लोग स्पीकर पर करके दूसरे फोन से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए।
Credit: canva
अगर आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आपको कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में ऑटोमैटिकली अलर्ट कर देता है।
Credit: canva
यदि आप कॉल पर रहते हुए नियमित अंतराल पर बीप के अलावा कोई अन्य साउंड सुनते हैं, तो इसे रिकॉर्डिंग की ओर एक संकेत माना जा सकता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More