Mar 12, 2024

Instagram Reels से होती है करोड़ों की कमाई, जान लें तरीका

Vishal Mathel

इंस्टाग्राम रील्स से कमाई​

यूट्यूब के बाद अब इंस्टाग्राम भी कमाई का जरिया बन गया है। इन तरीकों से आप भी इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं।

Credit: Canva

स्पॉन्सर कंटेंट

यदि आपके पास 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप ब्रांड्स के लिए स्पॉन्सर कंटेंट बना सकते हैं। इसके लिए ब्रांड आपको अच्छा खासी कीमत भी देते हैं।

Credit: Canva

ब्रांड्स कॉलेबोरेशन

जो ब्रांड प्रत्यक्ष बिक्री की तलाश में हैं, वे इंफ्लूएंसर के साथ विज्ञापन करते हैं। यानी ब्रांड्स कॉलेबोरेशन से भी कमाई होती है।

Credit: Canva

क्या है Jio पे साउंड बॉक्स

सेलिंग प्रोडक्ट

अपने प्रोडक्ट बनाएं और बेचें, जैसे फिजिकल प्रोडक्ट, डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस। कई सारे लोग अपने हुनर को इंस्टाग्राम की मदद से दुनिया तक पहुंचा रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।

Credit: Canva

IGTV विज्ञापन

IGTV विज्ञापनों के माध्यम से ब्रांड्स को अपने वीडियो पर अपना प्रचार करने की अनुमति दें। आपकी इंस्टाग्राम आय व्यूज की संख्या पर आधारित होगी, इसे "मॉनिटाइजेबल प्लेज" भी कहते हैं।

Credit: Canva

रील्स प्ले बोनस

इंस्टाग्राम के लिए यूजर्स को अधिक रील्स बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसमें रील्स प्ले बोनस भी मिलता है।

Credit: Canva

इंस्टाग्राम से कमाई के अन्य तरीके

ब्रांड्स के साथ साझेदारी, अपने प्रोडक्ट का प्रचार, खरीदारी योग्य प्रोडक्ट टैग एड करना।

Credit: Canva

पैट्रियन

डिजिटल प्रोडक्ट का प्रचार, कंटेंट क्रिएट करना जो लोगों के काम का हो, पैट्रियन के माध्यम से डोनेशन लेना।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: iphone को कभी न करें इस तरह चार्ज, एप्पल के कर्मचारी ने बताए नुकसान