Jun 26, 2024

बिना इंचटेप क्रिकेट मैच में कैसे नापते हैं छक्के की लंबाई, मजेदार है टेक्निक

Vishal Mathel

क्रिकेट और भारत

भारत में क्रिकेट का दीवाना हर कोई है। और अभी टी 20 वर्ल्ड कप चल रहा है। क्रिकेट मैच के दौरान क्या आपने नोटिस किया कि खिलाड़ी के छक्का मारते ही स्क्रीन पर उसकी लंबाई दिखाई जाती है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आपको पता है कि बिना इंचटेप के फटाफट छक्के की लंबाई नापते कैसे हैं?

Credit: iStock

इस टेक्नोलॉजी से होता है ये काम​

​छक्के की लंबाई को मापने के लिए हॉक आई सिस्टम की मदद ली जाती है।​

Credit: iStock

हॉक आई सिस्टम क्या है?

​हॉक आई सिस्टम एक कंप्यूटर विजन सिस्टम है। क्रिकेट के अलावा फुटबॉल-टेनिस और अन्य स्पोर्ट्स में भी गेंद को ट्रैक करने के लिए इसकी मदद ली जाती है। ​

Credit: iStock

कैसे नापते हैं छक्के की लंबाई

​हॉक आई सिस्टम को छक्के की लंबाई मापने के लिए दो तरह की इंफॉर्मेशन चाहिए होती हैं। पहली- बॉल की प्रक्षेपवक्र (Trajectory) इमेज और दूसरी उसकी स्पीड।​

Credit: iStock

ऐसे बनती है 3D इमेज

​जैसे की बॉल को हिट किया जाता है। मैदान में लगे 6 हाईटेक कैमरे बॉल की प्रक्षेपवक्र को 3D इमेज दिखाते हैं।​

Credit: iStock

ऐसे होता है पूरा कैलकुलेशन​

​हॉक आई सिस्टम इस 3D इमेज की मदद से इसकी स्पीड और फाइनल डिस्टेंस के हिसाब से इसकी दूरी को कैलकुलेट करता है।​

Credit: iStock

रडार गन​

​हॉक आई सिस्टम की सटीकता को लेकर भी सवाल उठे हैं, इसलिए इसके साथ एक रडार गन का भी इस्तेमाल होता है, जो रेडियो वेव्स की मदद से छक्के की लंबाई नापता है। ​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बाइक की स्पीड से चलती है ये लिफ्ट, 55 सेकेंड में पहुंचा देगी 118 फ्लोर