Jun 27, 2024
अगर आप आईफोन की बैटरी जल्द खत्म होने से परेशान हैं। तो कुछ ट्रिक्स बेहद काम आ सकती है।
Credit: iStock
फोन के आपरेटिंग सिस्टम IOS को रेग्युलर अपडेट करते रहे।
Credit: iStock
आईफोन के लिए बेहतर कवर का यूज करें। जिससे फोन धूल और दूसरी नुकसान करने वाली चीजों से प्रोटेक्ट रहे।
Credit: iStock
आईफोन अगर अधिक तापमाना या कम तापमान में रहता है, तो उससे भी बैटरी को नुकसान होता है।
Credit: iStock
हमेशा एप्पल के ही चार्जर का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
फोन को 80 फीसदी ही चार्ज करें, फुल चार्ज करने से बचें।
Credit: iStock
रात में फोन को चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़े
Credit: iStock
गैर जरूरी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करें। उन्हें डिसएबल्ड कर दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स