Apr 02, 2025
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
स्मार्टफोन को धूप में न छोड़ें, ज्यादा गर्मी से बैटरी फट सकती है।
Credit: Meta AI
चार्जिंग करते समय फोन का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से ओवरहीटिंग हो सकती है।
Credit: Meta AI
हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें।
Credit: Meta AI
यदि आप फोन के कवर का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ज्यादा टाइट कवर का इस्तेमाल न करें। मोटे या बिना वेंटिलेशन वाले कवर से फोन ज्यादा गर्म हो सकता है।
Credit: Meta AI
फोन की क्षमता से ज्यादा हैवी ऐप्स और गेम इसे जरूरत से ज्यादा गर्म कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो एडिटिंग ऐप्स से भी फोन जल्दी गर्म हो जाता है।
Credit: Meta AI
गर्मी में फोन को एयर कंडीशनर या कूलर वाले कमरे में रखें। इसके अलावा आप फोन कूलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Meta AI
फोन को ओवरचार्ज न करें। साथ ही फोन को रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें, इससे बैटरी ओवरहीट हो सकती है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स