Feb 29, 2024

Truecaller से कोई भी कॉल हो जाएगी रिकॉर्ड, जानें सबसे आसान तरीका

Vishal Mathel

ट्रूकॉलर ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा को लॉन्च कर दिया है।

Credit: Canva

यानी अब आईओएस, एंड्रॉयड यूजर्स Truecaller ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Credit: Canva

स्टेप-1

सबसे पहले अपने फोन में Truecaller ऐप ओपन करें।

Credit: Canva

स्टेप-2

अब ऐप के सर्च टैब पर ‘Record call’ पर जाएं या सर्च करें।

Credit: Canva

​स्टेप-3

आप सीधे Truecaller सेटिंग्स से कॉल रिकॉर्डिंग को एक्टिव करें।

Credit: Canva

स्टेप-4

रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए कॉल के दौरान Rec बटन पर टैप करें।

Credit: Canva

स्टेप-5

कॉल रिकॉर्ड होने के बाद पुश नोटिफिकेशन मिलेगा और कॉल की रिकॉर्डिंग हो जाएगी।

Credit: Canva

फ्री नहीं है सुविधा

Truecaller की यह सुविधा प्रीमियम प्लान के तहत आती है। यानी इसके लिए आपको 75 रुपये प्रति माह या 529 रुपये प्रति वर्ष की कीमत देनी होगी।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: गैजेट्स के लिए बेस्ट है ये क्लीनिंग किट, लैपटॉप-ईयरबड्स सब होगा साफ