Nov 7, 2024

क्या रिकॉर्ड हो सकती है WhatsApp Calls, 90% लोगों को नहीं होगा पता

Vishal Mathel

व्हाट्सएप

आज के समय में मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का खूब इस्तेमाल किया जाता है। कॉलिंग के लिए भी व्हाट्सएप का काफी यूज हो रहा है।

Credit: istock

व्हाट्सएप कॉल

लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है या नहीं?

Credit: istock

गीजर और हीटर में फर्क?

व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग

WhatsApp में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा नहीं है, लेकिन आप थर्ड-पार्टी ऐप या अन्य डिवाइस सर्विस का उपयोग करके WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Credit: istock

थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग

Google Play Store से Cube ACR या Salestrail जैसा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करके व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Credit: istock

कैसे होगी रिकॉर्डिंग

ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे अपने फोन के माइक्रोफोन और स्टोरेज तक पहुंचने का एक्सेस दें।

Credit: istock

ऑटोमेटिक रिकॉर्ड

अब ऐप को WhatsApp कॉल को ऑटोमेटिक रूप से रिकॉर्ड करने के लिए कॉन्फिगर करें।

Credit: istock

iPhone में कैसे होगी रिकॉर्डिंग

अपने iPhone की स्क्रीन रिकॉर्डिंग सुविधा का उपयोग करें: अपने iPhone की सेटिंग खोलें और कंट्रोल सेंटर चुनें।

Credit: istock

Windows ऐप में कैसे होगी रिकॉर्डिंग

यदि आप Windows PC का उपयोग कर रहे हैं, तो आप WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Xbox गेम बार का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं Donald trump, खासियत जान नहीं होगा यकीन!