Mar 9, 2024
Credit: canva
Credit: canva
Credit: canva
व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर आप 'High Priority Notifications' और 'Reaction Notifications' को बंद कर सकते हैं। यह फोन की काफी बैटरी सेव कर देगा।
Credit: canva
फोटो-वीडियो को ऑटो डाउनलोड से हटा दें। इससे जिस फोटो-वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ही मेमोरी में सेव कर सकेंगे। इससे बैटरी और स्टोरेज दोनों की बचत होती है।
Credit: canva
यदि आप अधिक बैटरी लाइफ चाहते हैं तो फोन की बैकग्राउंड ऐप सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सएप को सिलेक्ट कर दीजिए। इससे जब आप ऐप यूज करेंगे यह तभी रन होगा न कि बैकग्राउंड में।
Credit: canva
नॉर्मल मोड के मुकाबले डार्क मोड कम बैटरी खपत करता है। आप इसकी मदद से भी बैटरी बचा सकते हैं।
Credit: canva
यदि आप नोटिफिकेशन और कन्वर्सेशन टोन को साइलेंट कर देते हैं तो इससे भी बैटरी की खपत कर होती है। साथ ही आप अपने काम पर फोकस भी कर सकेंगे।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More