Mar 9, 2024

WhatsApp पर कर दी ये सेटिंग, तो दोगुनी हो जाएगी बैटरी लाइफ

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के साथ फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप आपके फोन की करीब 25% बैटरी कंज्यूम करता है।

Credit: canva

क्या है IndiaAI मिशन

यानी आप व्हाट्सएप की सेटिंग में बदलाव करके फोन की बैटरी की काफी बचत कर सकते हैं।

Credit: canva

नोटिफिकेशन

व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर आप 'High Priority Notifications' और 'Reaction Notifications' को बंद कर सकते हैं। यह फोन की काफी बैटरी सेव कर देगा।

Credit: canva

मीडिया ऑटो डाउनलोड

फोटो-वीडियो को ऑटो डाउनलोड से हटा दें। इससे जिस फोटो-वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ही मेमोरी में सेव कर सकेंगे। इससे बैटरी और स्टोरेज दोनों की बचत होती है।

Credit: canva

बैकग्राउंड ऐप

यदि आप अधिक बैटरी लाइफ चाहते हैं तो फोन की बैकग्राउंड ऐप सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सएप को सिलेक्ट कर दीजिए। इससे जब आप ऐप यूज करेंगे यह तभी रन होगा न कि बैकग्राउंड में।

Credit: canva

डार्क मोड का इस्तेमाल करें

नॉर्मल मोड के मुकाबले डार्क मोड कम बैटरी खपत करता है। आप इसकी मदद से भी बैटरी बचा सकते हैं।

Credit: canva

नोटिफिकेशन और कन्वर्सेशन टोन

यदि आप नोटिफिकेशन और कन्वर्सेशन टोन को साइलेंट कर देते हैं तो इससे भी बैटरी की खपत कर होती है। साथ ही आप अपने काम पर फोकस भी कर सकेंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान या भारत, कहां पहले लॉन्च हुआ था IPhone