Nov 24, 2023
व्हाट्सएप ने एक नया एचडी फोटो फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हाई क्वालिटी फोटो भेज सकते हैं।
Credit: iStock
इस फीचर को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यानी कोई भी मोबाइल की मदद से व्हाट्सएप पर HD फोटो भेज सकता है।
Credit: iStock
WhatsApp पर फोटो भेजते समय हाई क्वालिटी (HD) और स्टैंडर्ड क्वालिटी (SD) में फोटो भेजने का ऑप्शन मिलता है।
Credit: iStock
WhatsApp पर हाई क्वालिटी फोटो भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने ऐप ओपन करना है और उस चैट पर जाना है जिसको आप फोटो भेजना चाहते हैं।
Credit: iStock
अब आपको गैलरी से उन फोटोज को सिलेक्ट करना है, जो आप भेजना चाहते हैं।
Credit: iStock
जैसे ही आप फोटो सिलेक्ट करते हैं एक सेंड विंडो ओपन होता है, जहां आपको फोटो कैप्शन देने और फोटो को एडिट करने की सुविधा मिलती है। यहां आपको एक नया HD ऑप्शन दिखाई देगा।
Credit: iStock
HD ऑप्शन पर टैप करें और HD या SD में से किसी एक को सिलेक्ट कर लें।
Credit: iStock
अब सेंड बटन पर टैप करें और सामने वाले को HD फोटो मिल जाएगी। बता दें कि रिसीवर को फोटो के साथ HD लिखा हुआ हाईलाइट भी होगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स