Aug 15, 2024
Credit: Canva
WhatsApp पर फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए तो HD क्वालिटी का ऑप्शन आ गया है, लेकिन स्टेटस के लिए फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं है।
Credit: Canva
यदि आप HD में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए यह जुगाड़ खोज लाए हैं।
Credit: Canva
आपको जिस भी फोटो को स्टेटस पर लगाना है उसे अपने आप को (YOU) सेंड कर देना है।
Credit: Canva
ध्यान रखें कि जिस भी फोटो को आप शेयर कर रहे हैं उसे सेंड करते समय HD पर क्लिक जरूर कर लें।
Credit: Canva
अब इस फोटो को यहां से Forward करना है और सीधे स्टेटस पर टैप करना है। यहां आप फोटो कैप्शन लिखकर शेयर कर सकते हैं।
Credit: Canva
अब स्टेटस पर जो फोटो पोस्ट होगी वह हाई क्वालिटी में होगी और जूम करने पर पिक्सल खराब नहीं होंगे।
Credit: Canva
बता दें कि WhatsApp जल्द ही इसके लिए अलग से फीचर भी जारी करने वाला है। फिर आप सीधे ही HD में स्टेटस लगा सकेंगे।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More