Dec 10, 2024

स्मार्टफोन का खाली डिब्बा भी है कीमती, फेंकने से पहले जान लें इस्तेमाल

Vishal Mathel

स्मार्टफोन खरीदने के बाद लोग इसके डिब्बे को इग्नोर कर देते हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन का खाली डिब्बा भी काफी काम का होता है।

Credit: istock

ऐसे कई काम हैं जो सिर्फ आप अपने स्मार्टफोन के खाली डिब्बे से कर सकते हैं।

Credit: istock

वारंटी एंड रिपेयर

स्मार्टफोन के डिब्बे पर फोन का सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं।

Credit: istock

फोन चोरी होने पर

फोन चोरी होने जैसी स्थिति में डिब्बा ही IMEI नंबर का एकमात्र ऑप्शन बचता है। क्योंकि हम पहले से IMEI लिखकर नहीं रखते हैं।

Credit: istock

रिसेल

यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेच रहे हैं, तो उसका डिब्बा होने से डिवाइस की वैल्यू बढ़ जाती है।

Credit: istock

दोबारा उपयोग

खाली डिब्बे को अन्य छोटे सामान और एक्सेसरीज रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे चार्जर, ईयरफोन, या केबल और गारंटी कार्ड, बिल आदि।

Credit: istock

पर्यावरण के लिए अच्छा

डिब्बे को रिसाइक्लिंग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Motorola के सबसे सस्ते 5 स्मार्टफोन, एक से एक महंगा मॉडल भी फेल