Jun 5, 2024
Credit: twitter
Credit: twitter
भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार, टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। यानी आप मोबाइल ऐप की मदद से मैच देख सकते हैं।
Credit: twitter
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल पर फ्री में मैच देखा जा सकता है। कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है।
Credit: twitter
डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, फ्री में आप केवल 360P पर ही मैच देख पाएंगे।
Credit: twitter
यदि आप T20 वर्ल्ड कप 2024 टीवी या लैपटॉप जैसी अन्य स्क्रीन पर देखना चाहते हैं या मोबाइल पर हाई क्वालिटी में मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको चार्ज देना होगा।
Credit: twitter
डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान की कीमत 149 रुपये (3 महीना) और 499 रुपये (1 साल)है। इस प्लान में यूजर्स मोबाइल स्क्रीन पर 720p वीडियो क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं।
Credit: twitter
इस प्लान में एक ही समय में दो डिवाइस पर 1080p वीडियो क्वालिटी में मैच देख सकते हैं। जिसकी कीमत 299 रुपये प्रति 3 महीने या 899 रुपये प्रति वर्ष है।
Credit: twitter
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति माह, 499 रुपये प्रति तीन महीने और 1,499 रुपये प्रति वर्ष है। इस प्लान में 2160p की वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More