Feb 28, 2024

35 हजार रु में iPhone 14, कहीं निकल न जाए ऑफर

Vishal Mathel

2023 में सबसे ज्यादा बिका iPhone 14

iPhone 14 साल 2023 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है।

Credit: Apple

कंपनी ने 10,000 रुपये कम की कीमत

आईफोन 15 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इस फोन की कीमत में 10 हजार की कटौती कर दी है।

Credit: Apple

इसके अलावा फ्लिपकार्ट फोन पर 19% का डिस्काउंट भी दे रहा है।

Credit: Apple

आईफोन जैसे फीचर वाला फोन

यानी फोन की कीमत घटकर 55,999 रुपये हो जाती है।

Credit: Apple

एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा iPhone 14 की खरीद पर आपको दमदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Credit: Apple

बैंक ऑफर्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ आप 2 हजार तक की और बचत कर सकते हैं।

Credit: Apple

35 हजार से कम में खरीद सकते हैं iPhone 14

बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ आप IPhone 14 को 35 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Credit: Apple

IPhone 14 की खासियत

आईफोन 14 के साथ दमदार कैमरा और 6.1 इंच का शानदार डिस्प्ले मिलता है।

Credit: Apple

Thanks For Reading!

Next: Whatsapp के सबसे कमाल 7 फीचर्स, आप कितनों का करते हैं इस्तेमाल?