Mar 22, 2024

IPL का मजा डबल कर देंगे JioCinema के ये फीचर्स, ऐसे करें यूज

Vishal Mathel

IPL 2024

22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो रही है। आप JioCinema पर IPL 2024 फ्री में देख सकते हैं। इससे पहले जियो सिनेमा के खास फीचर्स जान लीजिए।

Credit: twitter

हाई क्वालिटी स्ट्रीमिंग

JioCinema यूजर्स को फ्री में 4K क्वालिटी में मैच को लाइव देखने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में हाई क्वालिटी पर मैच देखें। इससे आप एक भी पल मिस नहीं करेंगे।

Credit: twitter

Holi WhatsApp Stickers

12 भाषाओं में सुन सकेंगे कमेंट्री

आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा 12 अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं। पहली बार इसमें हरियाणवी को भी शामिल किया गया है।

Credit: twitter

मल्टी कैमरा ऑप्शन

जियो सिनेमा पर आपको मेन कैमरा एंगल के अलावा मल्टी कैमरा ऑप्शन से भी मैच देखने की सुविधा भी मिलेगी। यानी आप अलग-अलग कैमरा एंगल से मैच का लुत्फ ले सकेंगे।

Credit: twitter

हाइप मोड (Hype Mode)

JioCinema का हाइप मोड आपको एक ही स्क्रीन पर कई काम करने की सुविधा देता है। यानी आप बिना मैच मिस किए स्कोरबोर्ड, आंकड़े और ट्रिविया (Trivia) भी चेक कर सकते हैं।

Credit: twitter

पिंच टू जूम (Pinch to Zoom)

JioCinema ऐप के इस फीचर की मदद से आप मैच के दौरान किसी विशिष्ट प्लेयर या एक्शन को जूम करके देख सकते हैं।

Credit: twitter

की मोमेंट्स (Key Moments)

JioCinema फैंस को मैच के महत्वपूर्ण मोमेंट्स को फिर से देखने की सुविधा भी देने वाला है। यानी आपका मैच छूट गया है या आप कोई मोमेंट फिर से देखना चाहें तो यह सुविधा भी आपको मिलेगी।

Credit: twitter

फैन फीड (Fan Feed)

यह एक अलग सेक्शन है, जिसमें फैन्स को मैच के दौरान अन्य व्यूअर्स के साथ बातचीत करने की सुविधा मिलेगी।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: IPL का एक मैच देखने में कितना GB खर्च होता है डेटा