Mar 12, 2024
डार्क वेब, इंटरनेट का ही एक हिस्सा है। इसे डार्कनेट भी कहा जाता है। इसे एक्सेस करने के लिए अलग तरह के ब्राउजर की जरूरत होती है।
Credit: canva
टॉर ब्राउजर का यूज करके डार्क वेब को एक्सेस किया जाता है। यानी आप क्रोम और सफारी जैसे ब्राउजर से डार्क वेब एक्सेस नहीं कर सकते।
Credit: canva
जो इंटरनेट हम इस्तेमाल करते हैं वह इंटरनेट का केवल 4% ही है। डार्क वेब इससे कई गुना ज्यादा है।
Credit: canva
इसका जवाब है नहीं। भारत में डार्क वेब को एक्सेस करना गैरकानूनी नहीं है।
Credit: canva
हां। यदि आप डार्क वेब पर अवैध काम करते हैं तो आपको जेल हो सकती है।
Credit: canva
डार्क वेब का इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है।
Credit: canva
लेकिन वैध कामों के लिए भी डार्क वेब का इस्तेमाल होता है, जैसे किताबें पढ़ने, जानकारी हासिल करने, निजी चैट करने के लिए भी डार्क वेब का इस्तेमाल होता है।
Credit: canva
ipleaders के अनुसार, डार्क वेब का उपयोग करने वाले देश के कुल यूजर्स में से 26% भारतीय हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More