Mar 12, 2024

क्या Dark Web चलाने से जेल हो सकती है, जानें इसका सच

Vishal Mathel

क्या है Dark Web

डार्क वेब, इंटरनेट का ही एक हिस्सा है। इसे डार्कनेट भी कहा जाता है। इसे एक्सेस करने के लिए अलग तरह के ब्राउजर की जरूरत होती है।

Credit: canva

टॉर ब्राउजर

टॉर ब्राउजर का यूज करके डार्क वेब को एक्सेस किया जाता है। यानी आप क्रोम और सफारी जैसे ब्राउजर से डार्क वेब एक्सेस नहीं कर सकते।

Credit: canva

डार्क वेब

जो इंटरनेट हम इस्तेमाल करते हैं वह इंटरनेट का केवल 4% ही है। डार्क वेब इससे कई गुना ज्यादा है।

Credit: canva

Vande Bharat Train

क्या भारत में बैन है डार्क वेब

इसका जवाब है नहीं। भारत में डार्क वेब को एक्सेस करना गैरकानूनी नहीं है।

Credit: canva

क्या डार्क वेब के इस्तेमाल पर जेल हो सकती है?

हां। यदि आप डार्क वेब पर अवैध काम करते हैं तो आपको जेल हो सकती है।

Credit: canva

डार्क वेब का इस्तेमाल

डार्क वेब का इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है।

Credit: canva

डार्क वेब पर वैध काम

लेकिन वैध कामों के लिए भी डार्क वेब का इस्तेमाल होता है, जैसे किताबें पढ़ने, जानकारी हासिल करने, निजी चैट करने के लिए भी डार्क वेब का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

26% भारतीय डार्क वेब पर

ipleaders के अनुसार, डार्क वेब का उपयोग करने वाले देश के कुल यूजर्स में से 26% भारतीय हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बिना इंटरनेट चलेगा WhatsApp, जानें ये खास फीचर