Nov 27, 2024

क्या ट्रैक हो सकता है स्विच ऑफ स्मार्टफोन, जान लीजिए जवाब

Vishal Mathel

आज के समय में स्मार्टफोन सबसे जरूरी चीज हो गया है। इसके बिना आपके कई सारे काम रुक सकते हैं

Credit: istock

ऐसे में यदि फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

Credit: istock

क्या बंद फोन हो सकता है ट्रैक

स्विच ऑफ होने के बाद भी स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए विशेष टेक्नोलॉजी और परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।

Credit: istock

Google Find My Device

Google के फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद से बंद फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

Credit: istock

मिल जाएगी लास्ट लोकेशन

इस फीचर की मदद से आप फोन बंद होने के बाद भी उसकी लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। गूगल इस फीचर को अपडेट करने वाला है, जिसके बाद इंटरनेट बंद होने के बाद भी आप फोन को ट्रैक कर सकेंगे। ​

Credit: istock

iPhone के लिए क्या है सुविधा

iPhone के लिए भी फाइंड माय आईफोन फीचर की मदद से स्विच ऑफ फोन को ट्रैक किया जा सकता है।

Credit: istock

एप्पल में मिलती है खास सुविधा

Apple के Find My फीचर में iPhones को स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक किया जा सकता है, क्योंकि यह लो-पावर मोड में ब्लूटूथ सिग्नल भेजता रहता है।

Credit: istock

IMEI नंबर

फोन के IMEI नंबर की मदद से भी उसे ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन यह सुविधा आम लोगों के लिए नहीं होती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सावधान! इन गलतियों से फटता है गीजर, भूलकर भी न करें