Sep 19, 2023
दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज की घोषणा की है। इस घोषणा ने मोबाइल बाजार में तूफान ला दिया है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस समय आईफोन 15 की प्री बुकिंग चल रही है और 22 सितंबर से आईफोन 15 मिलना शुरू हो जाएगा।
Credit: Pixabay/Instagram
आईफोन 15 की लॉन्चिंग के बीच एक और मोबाइल कंपनी Itel ने धमाका कर दिया है।
Credit: Pixabay/Instagram
itel भारत में अपना सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Credit: Pixabay/Instagram
iTel भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन सितंबर के अंत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस फोन को iTel P55 5G कहा जाएगा। iTel P55 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
Credit: Pixabay/Instagram
कंपनी ने हाल ही में भारत में P40+ और A60s बजट फोन लॉन्च किए हैं। पहले की कीमत 8,099 रुपये और दूसरे वाले की कीमत 6,299 रुपये है।
Credit: Pixabay/Instagram
P40+ में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, तो वहीं A60s में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Credit: Pixabay/Instagram
नए 5जी स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे होंगे। फोन में राइट साइज पावर बटन और वॉल्यूम कीज होंगे।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स