Dec 6, 2023

जियो 401 रुपये में दे रहा 1TB डेटा, जानें ऑफर

Vishal Mathel

JioAirFiber

रिलायंस जियो भारत में कई तरह की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है, जिसमें JioAirFiber भी शामिल है।

Credit: iStock

JioAirFiber प्लान की कीमत

कुछ समय पहले ही रिलायंस जियो ने कई शहरों में अपनी JioAirFiber सर्विस को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 599 रुपये और मैक्स प्लान की कीमत 1499 रुपये है।

Credit: iStock

QR Code स्कैम

सस्ता प्लान

लेकिन कंपनी ने हाल ही में इस सर्विस में एक 401 रुपये कीमत का एक और प्लान शामिल किया है। इस प्लान में 1TB डेटा मिलता है।

Credit: iStock

401 रुपये का प्लान

जियो को 401 रुपये वाला एयर फाइबर प्लान कोई रेगुलर प्लान नहीं बल्कि डेटा बूस्टर प्लान है।

Credit: iStock

डेटा बूस्टर प्लान

डेटा बूस्टर प्लान के साथ आपके पास पहले से एक बेसिक प्लान होना चाहिए। तभी आप इसका लाभ ले सकेंगे।

Credit: iStock

401 रुपये प्लान के फायदे

यह प्लान बेस प्लान पर 1TB हाई-स्पीड डेटा लाभ देता है। यानी आपको 1024GB डेटा मिलता है।

Credit: iStock

प्लान की वैलिडिटी

401 रुपये वाले डेटा बूस्टर प्लान की वैलिडिटी आपके बेस प्लान के साथ खत्म होती है। यानी नई बिलिंग साइकिल के साथ प्लान खत्म हो जाता है।

Credit: iStock

494 शहरों तक पहुंचा JioAirFiber

बता दें कि जियो एयर फाइबर 21 राज्यों के करीब 494 शहरों तक पहुंच गया है। कंपनी नए शहरों को भी जोड़ रही है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुबई में कितना सस्ता है iPhone, कीमत देख इंडियन प्लेन से चले जाते हैं खरीदने