Nov 22, 2024

Jio Vs Airtel : भारत में कौन है फास्ट इंटरनेट का किंग

Vishal Mathel

भारत में जियो और एयरटेल दोनों ही 5G इंटरनेट और फाइबर इंटरनेट एक्सेस देती हैं।​

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में सबसे फास्ट 5G इंटरनेट और फाइबर इंटरनेट किसका है।

Credit: istock

Jio मोबाइल इंटरनेट

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड लगभग 20-25 एमबीपीएस है।

Credit: istock

Jio Fiber की कितनी है स्पीड

जियो फाइबर पर 100 mbps से 1 Gbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है। लेकिन इसकी औसत स्पीड 80 mbps है।

Credit: istock

Airtel मोबाइल इंटरनेट

भारत में एयरटेल की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 10 mbps है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 270 mbps तक जाती है।

Credit: istock

कितनी है Airtel Xstream Fiber की इंटरनेट स्पीड

ओपनसिग्नल के हालिया आंकड़ों के अनुसार, भारत में एयरटेल फाइबर की औसत डाउनलोड स्पीड लगभग 44.1 एमबीपीएस है। इसकी टॉप स्पीड भी 1 gbps तक जाती है।

Credit: istock

Airtel 5G की कीमत

एयरटेल के 30 दिनों के लिए सबसे सस्ते 5G प्लान की कीमत 379 रुपये है।

Credit: istock

Jio 5G की कीमत

जियो के सबसे सस्ते 5G प्लान की कीमत 28 दिनों के लिए 349 रुपये है। दोनों कंपनियां इन प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करती हैं। ​​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: फोन को कैसे ट्रैक कर लेती है पुलिस, आज ये सीक्रेट भी जान लीजिये