Feb 17, 2024

जान बचा सकता है स्मार्टफोन का यह फीचर

Vishal Mathel

​सैटेलाइट कनेक्टिविटी

​स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन क्या आपने सैटेलाइट कनेक्टिविटी के बारे में सुना है।​

Credit: Canva

​​​सैटेलाइट कनेक्टिविटी इतना कमाल का है कि आपातकालीन स्थिति में जान तक बचा सकता है।​

Credit: Canva

आईफोन में मिलता है फीचर

एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ इस फीचर को जारी किया था। iPhone 15 सीरीज में भी यह फीचर है।

Credit: Canva

शब्दों से वीडियो बनाएगा Sora

​मोबाइल टावर नहीं होने पर आता है काम ​

सैटेलाइट नेटवर्क या सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए मोबाइल टावर नहीं होने पर भी कम्युनिकेशन किया जा सकता है।

Credit: Canva

​SOS मैसेज और लोकेशन भेज सकते हैं

यानी सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए दूर-दराज से भी आपातकालीन स्थिति में SOS मैसेज और लोकेशन भेजे जा सकते हैं।

Credit: Canva

​LEO सैटेलाइट​

इस प्रोसेस में स्मार्टफोन लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट से कम्युनिकेशन करता है और आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक हो सकता है।

Credit: Canva

भारत में नहीं है सुविधा

सैटेलाइट के माध्यम से SOS आईफोन 14 और आईफोन 15 सीरीज पर काम करता है। हालांकि, यह सुविधा भारत में काम नहीं करती है।

Credit: Canva

​एंड्रॉयड स्मार्टफोन

​सैमसंग सहित कई अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनियां भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी को जारी कर सकती हैं।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ऐसे बनाएं खुद का ChatGPT, कोडिंग सीखने की भी जरूरत नहीं