Apr 13, 2024

इन 7 गेमर्स से मिले PM मोदी, सोशल मीडिया पर इनके करोड़ों फॉलोअर्स

Vishal Mathel

​इन 7 गेमर्स से मिले PM मोदी

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के 7 टॉप क्रिएटर से मुलाकात की है। यहां हम उन गेमर्स के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Instagram

नमन माथुर

नमन के ig_mortal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.3M फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 7M सब्सक्राइबर्स हैं।

Credit: Instagram

Jio-Airtel की होगी छुट्टी!

अनिमेश अग्रवाल

8bit_thug नाम के उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 838K फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.05M सब्सक्राइबर्स हैं।

Credit: Instagram

पायल धारे

Payal Gaming के इंस्टा अकाउंट पर 3.1M फॉलोअर्स और उनके यूट्यूब पर 3.7M सब्सक्राइबर्स हैं। मोदी से मिलने वाली वह एकमात्र महिला गेमर हैं।

Credit: Instagram

मिथिलेश पाटणकर

mythpat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिथिलेश के 3.4M फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 14.7M सब्सक्राइबर्स हैं।

Credit: Instagram

गणेश गंगाधर

गणेश के skrossi इंस्टाग्राम अकाउंट पर 57.6K फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 158K सब्सक्राइबर हैं।

Credit: Instagram

अंशु बिष्ट

gamerfleetog नाम के उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7M फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके यूट्यूब पर 940K सब्सक्राइबर हैं।

Credit: Instagram

तीर्थ मेहता

इस लिस्ट में आखिरी नाम तीर्थ मेहता का है। तीर्थ मेहता ने 2018 एशियाई खेलों की ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: आईफोन में iOS का क्या है मतलब, एक्सपर्ट भी हो जाएंगे फेल