Jan 2, 2025

2024 में WhatsApp को मिले ये कमाल के फीचर्स, क्या आपने किया इस्तेमाल

Vishal Mathel

मेटा एआई चैटबॉट

व्हाट्सएप ने 2024 में AI आधारित चैटबॉट Meta AI लॉन्च किया। यह सवालों के जवाब देने के अलावा फोटो को भी जनरेट कर सकता है।

Credit: istock

स्टेटस टैग और लाइक्स

अब आप स्टेटस में लोगों को टैग कर सकते हैं और लाइक बटन से इंटरएक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। यानी पहली बार WhatsApp में लाइक ऑप्शन को शामिल किया गया है।

Credit: istock

वीडियो कॉल फिल्टर्स

नए फिल्टर्स और बैकग्राउंड फीचर्स वीडियो कॉल्स को मजेदार और प्राइवेसी फ्रेंडली बनाते हैं। आप वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: istock

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन

वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का फीचर, पढ़ने और रिकॉर्ड रखने में मदद करता है। यह भी इसी साल एड किया गया है।

Credit: istock

डिजाइन अपग्रेड

नेविगेशन बार नीचे शिफ्ट हुआ और टाइपिंग इंडिकेटर को भी अपडेट किया गया। यह काफी सही लगता है।

Credit: istock

फेवरेट चैट्स

2024 में व्हाट्सएप में खास कॉन्टैक्ट्स को फेवरेट्स में मार्क कर सकते हैं, जिससे उन्हें सर्च करना आसान हो गया है।

Credit: istock

स्टेटस शेयरिंग

अब आप टैग किए गए लोग स्टेटस को अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं।

Credit: istock

यूसर एक्सपीरियंस

व्हाट्सएप ने नेविगेशन और चैटिंग अनुभव को सरल और आकर्षक बनाया। इससे यूसर एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मस्क से लेकर जकरबर्ग तक, ये अरबपति फोन में नहीं लगाते कवर, चौंका देगा कारण