Jul 19, 2024

किस जगह है Windows का कमांड सेंटर, यहीं से ठप हुआ दुनिया का कामकाज

Vishal Mathel

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी सर्विस ठप हो गई हैं।

Credit: istock/microsoft

ये सर्विस हुईं ठप

माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर जैसी सर्विस ठप हो गईं हैं।

Credit: istock/microsoft

अपने आप हो रहे लैपटॉप रीस्टार्ट

Microsoft Windows के लैपटॉप भी इससे प्रभावित हुए हैं। यूजर्स के लैपटॉप अपने आप रीस्टार्ट हो रहे हैं।

Credit: istock/microsoft

हवाई यात्राओं पर प्रभाव

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करने वाली लगभग सभी सर्विस प्रभावित हुई हैं। इसका असर हवाई यात्राओं पर भी पड़ा है।

Credit: istock/microsoft

कहां है विंडोज का कमांड सेंटर ​

लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस कैसे ठप हो गईं और इसका कमांड सेंटर कहां है?

Credit: istock/microsoft

माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का कमांड सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर में स्थित है। जहां से विंडोज को कंट्रोल किया जाता है।

Credit: istock/microsoft

विंडोज का कमांड सेंटर

विंडोज का कमांड सेंटर, संयुक्त राज्य अमेरिका के रेडमंड वाशिंगटन शहर में स्थित है।

Credit: istock/microsoft

1.4 बिलियन यूजर्स प्रभावित​

​माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 तक में विंडोज 10 या विंडोज 11 चलाने वाले 1.4 बिलियन से अधिक मासिक एक्टिव डिवाइस हैं।​

Credit: istock/microsoft

Thanks For Reading!

Next: लैपटॉप को हुई नीली स्क्रीन वाली बीमारी, दुनिया भर में क्रैश हो रही विंडोज