Nov 18, 2024

क्या मोबाइल का कैमरा हो सकता है हैक?

Vishal Mathel

आजकल हैकिंग, साइबर अरेस्ट और ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Credit: istock

ऐसे में सवाल यह है कि क्या मोबाइल का कैमरा हैक हो सकता है या नहीं?

Credit: istock

क्या है Starlink

हां, मोबाइल का कैमरा हैक किया जा सकता है, लेकिन यह आसानी से नहीं होता।

Credit: istock

इसके लिए हैकर्स को आपके मोबाइल पर कंट्रोल पाने की जरूरत होती है।

Credit: istock

मैलिशियस ऐप्स

हैकर्स किसी संदिग्ध या नकली ऐप के जरिए आपसे कैमरा एक्सेस की अनुमति मांग सकते हैं, यदि आपने एक्सेस दे दिया तो आपके फोन के कैमरा को हैक किया जा सकता है।

Credit: istock

फिशिंग (Phishing)

ईमेल, मैसेज, या लिंक के जरिए हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर डाल सकते हैं। ये मैलवेयर आपके कैमरे तक पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

नेटवर्क स्पूफिंग (Network Spoofing)

अगर आप असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, तो हैकर्स आपके डिवाइस तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

रिमोट एक्सेस टूल्स (RATs)

कई बार हैकर्स रिमोट एक्सेस टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे दूर से आपके मोबाइल का कैमरा ऑन कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या है Starlink? जिससे घबराए जियो और एयरटेल