Jun 27, 2024

​बारिश में कभी खराब नहीं होगा फोन, अपनाएं ये पांच तरीके

Vishal Mathel

बारिश का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में अपने साथ फोन की केयर करना भी जरूरी है।

Credit: istock

बारिश में जरा सी लापरवाही से फोन खराब हो सकता है और आपको महंगा नुकसान हो सकता है।

Credit: istock

बारिश में इन पांच तरीकों की मदद से आप फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

Credit: istock

वाटरप्रूफ केस​

​फोन को बारिश में बाहर ले जाने से पहले वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें इससे बारिश और नमी से फोन सुरक्षित रहेगा।​

Credit: istock

बारिश में इस्तेमाल न करें​

​यदि आप बाहर हैं तो फोन का इस्तेमाल करने से बचें। ज्यादा जरूरी होने पर छतरी के नीचे या किसी ढकी हुई जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।​

Credit: istock

गीले हाथों से न छुएं फोन​

​गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे डिवाइस में पानी जा सकता है और इसमें दिक्कत आ सकती है।​

Credit: istock

वाटरप्रूफ पाउच​

​यदि आप फोन को बाहर लेकर जा रहे हैं तो इसे वाटरप्रूफ पाउच में रख सकते हैं। इससे फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।​

Credit: istock

फोन भीगने पर क्या करें

​यदि गलती से फोन भीग जाता है तो इसे सबसे पहले बंद कर दें और फिर फोन को अच्छे से सुखाने के बाद ही चालू करें।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या फोन Reset करने से डेटा डिलीट हो जाता है? आप न करें ये गलती