Jun 27, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
फोन को बारिश में बाहर ले जाने से पहले वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें इससे बारिश और नमी से फोन सुरक्षित रहेगा।
Credit: istock
यदि आप बाहर हैं तो फोन का इस्तेमाल करने से बचें। ज्यादा जरूरी होने पर छतरी के नीचे या किसी ढकी हुई जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: istock
गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे डिवाइस में पानी जा सकता है और इसमें दिक्कत आ सकती है।
Credit: istock
यदि आप फोन को बाहर लेकर जा रहे हैं तो इसे वाटरप्रूफ पाउच में रख सकते हैं। इससे फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।
Credit: istock
यदि गलती से फोन भीग जाता है तो इसे सबसे पहले बंद कर दें और फिर फोन को अच्छे से सुखाने के बाद ही चालू करें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More