Aug 10, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
अपने Google Pay अकाउंट को एक मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित रखें और अगर संभव हो तो टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें।
Credit: Canva
केवल सुरक्षित और विश्वसनीय Wi-Fi नेटवर्क पर ही लेन-देन करें। सार्वजनिक Wi-Fi पर लेन-देन से बचें, क्योंकि यह आपकी जानकारी को जोखिम में डाल सकता है।
Credit: Canva
हमेशा Google Pay के आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड और उपयोग करें। किसी भी अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें। साथ ही अपने फोन और Google Pay ऐप को हमेशा अपडेट रखें ताकि सिक्योरिटी एकदम टाइट रह सके।
Credit: Canva
केवल विश्वसनीय बैंकों और कार्ड कंपनियों को अपने Google Pay अकाउंट से लिंक करने का एक्सेस दें।
Credit: Canva
नियमित रूप से अपने लेन-देन को चेक करें और अकाउंट में कुछ भी गड़बड़ होने या असामान्य गतिविधि होने पर बैंक को शिकायत करें। पेमेंट करने के पहले भी भेजने वाले का नाम और राशि अच्छे से चेक कर लें।
Credit: Canva
Google Pay ऐप फोन में है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को लॉक स्क्रीन और पासवर्ड से सुरक्षित रखें, ताकि फोन किसी के हाथ लग जाए तो भी आपकी कमाई सुरक्षित रहे। फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत Google Pay को डीएक्टिवेट करें और अपने बैंक से संपर्क करें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More