इधर आईफोन 15 हुआ लॉन्च, उधर Nokia ने कर दिया बड़ा धमाका

कुलदीप राघव

Sep 13, 2023

आईफोन 15 लॉन्च

मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज की घोषणा कर दी है!

Credit: Instagram

Iphone 15 Price in India

4 मॉडल लॉन्च

इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max शामिल है।

Credit: Instagram

कब से मिलेगा आईफोन 15

सभी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी।

Credit: Instagram

आईफोन 15 कीमत

iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है।

Credit: Instagram

आईफोन 15 सीरीज प्राइस

भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये हो सकती है।

Credit: Instagram

नोकिया का धमाका

इसी बीच नोकिया फोन की होम कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में 11 जीबी रैम के साथ एक नया 5जी स्मार्टफोन "जी42" लॉन्च किया।

Credit: Instagram

नोकिया जी42 के फीचर्स

नोकिया जी42 5जी दो कलर्स- पर्पल और ग्रे, 11जीबी प्लस 128जीबी कॉन्फिगरेशन (6 जीबी फिजिकल रैम प्लस 5 जीबी वर्चुअल रैम) के साथ लॉन्च हुआ है।

Credit: Instagram

कब से मिलेगा नोकिया जी 42

नोकिया जी42, 15 सितंबर से ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए 12,599 रुपये की लॉन्च कीमत पर उपलब्ध होगा।

Credit: Instagram

50 मेगापिक्सल का कैमरा

इस फोन में 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है और इसकी ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Iphone 14 पर मिल रहा 16 हजार का डिस्काउंट, बिना देर किए ऐसे करें ऑर्डर

ऐसी और स्टोरीज देखें