Sep 13, 2023
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज की घोषणा कर दी है!
Credit: Instagram
इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max शामिल है।
Credit: Instagram
सभी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी।
Credit: Instagram
iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है।
Credit: Instagram
भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये हो सकती है।
Credit: Instagram
इसी बीच नोकिया फोन की होम कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में 11 जीबी रैम के साथ एक नया 5जी स्मार्टफोन "जी42" लॉन्च किया।
Credit: Instagram
नोकिया जी42 5जी दो कलर्स- पर्पल और ग्रे, 11जीबी प्लस 128जीबी कॉन्फिगरेशन (6 जीबी फिजिकल रैम प्लस 5 जीबी वर्चुअल रैम) के साथ लॉन्च हुआ है।
Credit: Instagram
नोकिया जी42, 15 सितंबर से ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए 12,599 रुपये की लॉन्च कीमत पर उपलब्ध होगा।
Credit: Instagram
इस फोन में 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है और इसकी ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स