Dec 15, 2022

OnePlus मोबाइल, TV और गैजेट्स पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट

Anshuman Sakalley

9 साल पूरे होने का जश्न

वनप्लस ने भारत में 9 साल पूरे कर लिए हैं और इसी का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने प्रोडट्स पर बंपर डिस्काउंट देकर ग्राहकों तक ये फायदा पहुंचाने का फैसला लिया है.

Credit: Social-Media

क्या-क्या है वनप्लस सेल में

वनप्लस ने इस धमाकेदार सेल में अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जिनमें स्मार्ट टीवी से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच से लेकर बाकी के गैजेट्स शामिल हैं.

Credit: Social-Media

कब तक चलेगी ये सेल

अगर आप इस समय नया मोबाइल, टीवी या स्मार्टवॉच जैसा कुछ खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी कर सकते हैं.

Credit: Social-Media

वनप्लस 10 प्रो पर ऑफर

कंपनी ने अपने सबसे महंगे फोन वनप्लस 10 प्रो पर 5 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी कीमत 56,000 रुपये हो गई है. इसका फायदा आईसीआईसीआई कार्ड धारकों को मिलेगा.

Credit: Social-Media

वनप्लस 10टी और 10आर

वनप्लस 10टी पर जहां 5,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, वहीं एनप्लस 10आर पर 6,000 रुपये तक लाभ मिल रहा है. बता दें कि आईसीआईसीआई कार्ड से खरीद पर ही इस ऑफर का फायदा मिलेगा.

Credit: Social-Media

10,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट

इन सभी मॉडल्स की खरीद के लिए अगर ग्राहक अपना पुराना वनप्लस स्मार्टफोन या एप्पल आईफोन एक्सचेंज करते हैं तो अलग से 10,000 रुपये का फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है.

Credit: Social-Media

स्मार्ट टीवी पर भी जोरदार डिस्काउंट

वनप्लस 43-इंच स्मार्ट टीवी 43वाय1, 32-इंच स्मार्ट टीवी 32वाय1 और 40-इंच स्मार्ट टीवी 40वाय1 पर क्रमशः 3 हजार और 2-2 हजार रुपये की छूट मिल रही है. 43वाय1एस प्रो और 55क्यूआई मॉडल्स पर 1,000 और 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है.

Credit: Social-Media

बाकी गैजेट्स पर भी ऑफर्स

वनप्लस ने स्मार्टफोन्स और स्मार्टटीवी के अलावा स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ इयरबड्स पर भी जोरदार ऑफर्स दिए हैं. तो अगर आप इन सभी ऑफर्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो 18 दिसंबर 2022 से पहले तक उठा सकते हैं.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भरी ठंड में कमरे को दुबई बनाएंगे ये पोर्टेबल हीटर, दाम 499 रुपये से शुरू