Aug 21, 2024

कछुए से भी स्लो हुआ पाकिस्तान का इंटरनेट, जानें भारत से कितनी कम स्पीड

Vishal Mathel

इस समय पाकिस्तान के लोग धीमी इंटरनेट स्पीड से जूझ रहे हैं।

Credit: Canva

पाकिस्तान का इंटरनेट इतना स्लो हो गया है कि अब कई कंपनियां देश छोड़ने की तैयारी कर रही हैं

Credit: Canva

क्या है स्लो इंटरनेट का कारण​

​पाकिस्तान में स्लो इंटरनेट का कारण फायरवॉल को बताया जा रहा है। दरअसल, सरकार चीन जैसा इंटरनेट फायरवॉल इंस्टॉल कर रही है, जो इंटरनेट की स्पीड को काफी कम रहा है।​

Credit: Canva

दुनिया में कौन सा नंबर

दुनियाभर की इंटरनेट रैंकिंग की बात करें तो मोबाइल इंटरनेट के मामले में 111 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 101वें नंबर पर है।

Credit: Canva

ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड

वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में 162 देशों में पाकिस्तान का नंबर 145वां है। यानी सबसे स्लो इंटरनेट देशों में पाकिस्तान की गिनती है।

Credit: Canva

कितनी है स्पीड​

​पाकिस्तान में ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड 15.39mbps और मोबाइल इंटरनेट स्पीड 19.07mbps है। लेकिन यह स्पीड फिलहाल बहुत ज्यादा कम हो गई है।​

Credit: Canva

भारत में कितनी है स्पीड​

​इसी लिस्ट में मोबाइल इंटरनेट में 16 वें (101.80 mbps) और ब्रॉडबैंड में 86वें (63.88mbps) नंबर पर है।​

Credit: Canva

भारत में कई गुना फास्ट इंटरनेट

​यानी भारत में पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना फास्ट इंटरनेट है। डेटा खपत के मामले में भी भारत टॉप पर है। (डेटा सोर्स- speedtest.net)​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, जान लें तरीका