Jul 11, 2024
सैमसंग ने अपने इवेंट में गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया है। यह गैलेक्सी अंगूठी कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसकी मदद से हेल्थ को ट्रैक किया जा सकता है।
Credit: Samsung
स्मार्ट अंगूठी, स्मार्ट बैंड की तरह काम करती है और आप इसे 24/7 घंटे पहन सकते हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चल सकती है।
Credit: Samsung
स्मार्ट रिंग को टाइटेनियम ग्रेड 5 से बनाया गया है। गैलेक्सी रिंग का वजन मात्र 2.3 से 3 ग्राम है। यह 7mm वाइड और 2.6mm थिक है।
Credit: Samsung
स्मार्ट रिंग फिटनेस ट्रैकिंग के कई फीचर्स से लैस है। इसमें 24/7 ट्रैकिंग की सुविधा है। रिंग में एडवांस्ड स्लीप ट्रैकिंग, स्किन टेंप्रेचर मॉनिटर, ऑटो एक्सरसाइज डिटेक्शन, और साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं।
Credit: Samsung
स्मार्ट रिंग में गैलेक्सी एआई का भी सपोर्ट मिलता है और जेस्चर कंट्रोल फीचर्स से आप रिंग से ही Galaxy स्मार्टफोन भी कंट्रोल कर सकते हैं।
Credit: Samsung
इसमें जीपीएस सपोर्ट भी है यानी यदि रिंग खो जाता है तो आप इसकी लोकेशन देख सकते हैं। वहीं इसमें लाइट स्लीप, डीप स्लीप और रेम स्लीप को ट्रैक करने की क्षमता है।
Credit: Samsung
स्मार्ट रिंग में कॉल रिसीव करने या कट करने से लेकर अलार्म को बंद करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह पानी में भी काम करती है।
Credit: Samsung
रिंग को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 34 हजार रुपये) है। यह टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम गोल्ड और टाइटेनियम ब्लैक में आती है।
Credit: Samsung
Thanks For Reading!
Find out More