Dec 11, 2024

बिना तार, बिना टावर, गांव-गांव आसमान से उतना इंटरनेट

Vishal Mathel

डायरेक्ट-टू-सेल

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी पेश की है। और इसके लिए 20 नए सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें से 13 DTC क्षमता वाले हैं।

Credit: istock

क्या है डायरेक्ट-टू-सेल (DTC)

यह तकनीक स्मार्टफोनों को सीधे सैटेलाइट्स से जोड़ती है, जिससे बिना सिम कार्ड या हार्डवेयर के कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है।

Credit: istock

क्या है फायदा

डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी के लिए कोई खास इक्विपमेंट या टावर की जरूरत नहीं होती बल्कि सैटेलाइट से कनेक्शन संभव होता है।

Credit: istock

पहला सेट लॉन्च

DTC सर्विस का पहला सेट 2 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ। अब कंपनी ने और नए सैटेलाइट को तैनात किया है।

Credit: istock

कब होगी शुरुआत

इस सर्विस पर फिलहाल टेक्स्टिंग संभव है, 2025 तक कॉलिंग और डेटा सर्विस भी शुरू होगी।

Credit: istock

कितनी है स्पीड

वर्तमान में प्रति बीम बैंडविड्थ 10 Mbps है, जो भविष्य में बढ़ेगी। स्टारलिंक का मकसद दूरदराज और इंटरनेट-विहीन इलाकों को ब्रॉडबैंड कवरेज देना है।

Credit: istock

स्टारलिंक सैटेलाइट्स

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने लो अर्थ ऑर्बिट में 7,000+ सैटेलाइट्स तैनात किए हैं। यह दुनिया के कई देशों में इंटरनेट सर्विस देती है।

Credit: istock

भविष्य का प्लान

स्पेसएक्स अधिक DTC सक्षम सैटेलाइट्स लॉन्च कर रहा है ताकि सर्विस को बेहतर बनाया जा सके।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​15,000 से कम में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले सब धाकड़​