Nov 16, 2024
Starlink एलन मस्क की कंपनी है जो लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रदान करती है, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है।
Credit: istock
जियो फाइबर ऑप्टिक और 4G/5G नेटवर्क पर आधारित है जो अधिक स्थिरता और लो-लेटेंसी देता है।
Credit: istock
स्टारलिंक की औसतन 50-250 Mbps डाउनलोड स्पीड और 20-40 Mbps अपलोड स्पीड है।
Credit: istock
Jio 4G पर औसतन 20-50 Mbps, Jio Fiber पर 100 Mbps-1 Gbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है।
Credit: istock
Starlink: ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्म करता है जबकि Jio शहरी क्षेत्रों और घनी आबादी वाले इलाकों में अधिक प्रभावी है।
Credit: istock
Starlink मौसम और सिग्नल बाधाओं के कारण स्पीड में कमी हो सकती है। जबकि Jio की फाइबर नेटवर्क अधिक स्थिर है, लेकिन 4G पर ट्रैफिक से स्पीड घट सकती है।
Credit: istock
Starlink: DIY सैटेलाइट किट, थोड़ी जटिल है और इसकी कीमत भी ज्यादा है। जबकि Jio फाइबर इंस्टॉलेशन कंपनी द्वारा सेटअप किया जाता है और इसकी कीमत भी काफी कम है।
Credit: istock
Starlink के लिए प्रति माह $100 (₹8,000) और डिवाइस किट का खर्च करना होता है, जबकि Jio बहुत किफायती है। इसका खर्च 399 से 1500/माह है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More