Anshuman Sakalley
Dec 22, 2022
चीन में कोविड महामारी की स्थिति अब नियंत्रण से बाहर निकल चुकी है और गांव-देहात तक महामारी पहुंच गई है. चीन में फैले कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएस.7 के ताजा कुछ मामले आज ही भारत में सामने आ चुके हैं.
Credit: Social-Media
बीते कुछ साल में कोविड से लड़ने के लिए कई सारे गैजेट्स का निर्माण किया गया है. इन गैजेट्स में एक है यूवी लाइट सेनिटाइजर बॉक्स जिसके अंदर डाला गया सारा सामान यूवी-सी लाइट की मदद से कीटाणू रहित हो जाता है.
Credit: Social-Media
यूवी-सी लाइट वाले इस सेनिटाइजर बॉक्स की कीमत 2,000 से 4,000 रुपये के बीच है और ज्यादातर सेनिटाइजर बॉक्स इस समय ओजोन डिसइंफेक्टेंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे खुशबू आती है और ये अन्य काम भी करता है.
Credit: Social-Media
यूवी लाइट से लैस इस सेनिटाइजर बार की कीमत अमूमन 3,000 रुपये से कम होती है. असल में ये एक सामान्य बेंत की तरह होती हैं जिनके एक छोर पर यूवी लाइट लगी होती है.
Credit: Social-Media
यूवी लाइट सेनिटाइजर बार्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स इसे पहले ऑन कर लें, इसके बाद जिस भी चीज को आप सेनिटाइज करना चाहते हैं उस ओर यूवी लाइट सेनिटाइजर बार को पॉइंट करें, आपका काम हो गया.
Credit: Social-Media
कोविड की संभावित नई लहर में खुदको सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास आपको करना है, खासतौर पर घर से बाहर निकलने पर. इसमें आपका साथ देगा हैंड्स-फ्री डोर ओपनर जो जेब में रख सकते हैं और ये बहुत कारगर है.
Credit: Social-Media
हैंड्स फ्री डोर ओपनर को हाथ लगाए बिना दरवाजा खोलने के अलावा कई अन्य कारों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये लिफ्ट खोलने या बंद करने और किसी चीज को अपनी ओर खींचने के काम में भी आता है.
Credit: Social-Media
ये बहुत काम की चीज है जो कोविड महामारी की पहली वेव से लेकर आने वाली वेव में बहुत काम आने वाली है. संक्रमित व्यक्ति के शरीर का तापमान ज्यादा होता है जो इंफ्रारेड थर्मामीटर में समझ आ जाता है.
Credit: Social-Media
अगर किसी स्थाप पर ज्यादा भीड़ लगती है तो वहां इस डिवाइस का सही काम शुरू होता है. बढ़े तापमान वाले शख्स को सुरक्षा के मद्देनजर लाइन से अलग किया जाता है ताकि बाकी लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो जाए.
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स