Nov 8, 2024
धमकी देने या कोई भी आपराधिक काम के लिए आमतौर पर चोरी हुए फोन और सिम का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: istock
लेकिन ऐसे में यदि आप सावधानी नहीं रखते हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। यहां हम कुछ सुरक्षा उपाय बता रहे हैं।
Credit: istock
फोन को हमेशा सुरक्षित पासवर्ड, पिन या बायोमेट्रिक लॉक से लॉक रखें ताकि चोरी होने पर उसे आसानी से अनलॉक न किया जा सके।
Credit: istock
अपने महत्वपूर्ण ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू-स्टेप सिक्योरिटी यानी OTP या सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करें।
Credit: istock
अपने फोन का IMEI नंबर हमेशा अपने पास सुरक्षित रखें। फोन चोरी होने पर तुरंत इसकी शिकायत करें। यह नंबर पुलिस को फोन ट्रैक करने में मदद कर सकता है।
Credit: istock
फोन में Google Find My Device (एंड्रॉइड) या Find My iPhone (iOS) जैसे ट्रैकिंग ऐप्स रखें। इससे फोन के चोरी होने पर उसकी लोकेशन पता लगाई जा सकती है और फोन को लॉक और इसका डाटा भी हटाया जा सकता है।
Credit: istock
फोन की सेटिंग्स में रिमोट डेटा वाइपिंग का ऑप्शन एक्टिवेट करें, जिससे आप चोरी होने पर अपने फोन का सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं। इससे आप स्कैम और ब्लैकमेलिंग से भी बच सकते हैं।
Credit: istock
फोन के सिम कार्ड में पिन लॉक सेट करें। इससे फोन का सिम निकालकर दूसरी डिवाइस में लगाने पर भी आसानी से उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन चोरी होने पर अपने नेटवर्क प्रदाता को सूचित करें ताकि सिम को ब्लॉक करवाएं।
Credit: istock
फोन में एक अच्छा एंटी-थीफ सॉफ्टवेयर रखें जो आपके डेटा को सुरक्षित रख सके और फोन को ट्रैक कर सके।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More